कार्यक्रम में "तनिष्क" के बिजनेस एसोसिएट दीपक पाण्डेय ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि सेना के जवान अपने कार्यों से देश को गौरवान्वित करते हैं.
उन्होंने कहा, "हमारी सेना के जवानों का साहस और सेवाभाव हर भारतीय के लिए प्रेरणा है. उनके बलिदान को शब्दों में बांधना मुश्किल है."
उन्होंने कहा, "हमारी सेना के जवानों का साहस और सेवाभाव हर भारतीय के लिए प्रेरणा है. उनके बलिदान को शब्दों में बांधना मुश्किल है."
दीपक पाण्डेय ने बक्सर सैनिक संघ से आए हुए प्रतिनिधियों को शॉल देकर सम्मानित किया और उनके योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान की भावना प्रबल होती है.
इस अवसर पर सैनिक संघ के सदस्यों ने भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और योगदान पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सेना दिवस सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि उन जवानों को सम्मान देने का दिन है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और भारतीय सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments