Ad Code


नैनीजोर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला,आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी कई थानों की पुलिस


बक्सर । गुरुवार की दोपहर ब्रह्मपुर प्रखंड क्षेत्र के नैनीजोर गाँव में लोन का पैसा वसूलने गई स्थानीय पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में दरोगा समेत तीन जख्मी हो गया. ज़ख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 




आसपास के थाना पुलिस के साथ डुमरांव एसडीपीओ मौके पर पहुंच गए. पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. सभी आरोपित फरार बताया जा रहे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक बड़की नैनीजोर के एक व्यक्ति साउथ बिहार ग्रामीण बैंक से लोन लिए थे. लोन के पैसा वसूली के लिए बैंक प्रबंधक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस टीम पर हमला हो गया. हमले में दारोगा हरिचरण राम, सिपाही कुंदन के साथ एक अन्य जख्मी हो गए. हमले में बैंक प्रबंधक किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई. 



ग्रामीणों के हमले में जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. घायल पुलिसकर्मियोंको बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, चक्की पुलिस, ब्रह्मपुर पुलिस समेत अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना के बाद सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. डुमरांव एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच कर आराेपिताें की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu