बक्सर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे. चुरामनपुर के पास भाजपा नेता विजय मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे और फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. अंग वस्त्र और गदा देकर उनका सम्मान किया गया. इस दौरान "जय भाजपा, जय एनडीए" के नारों से माहौल जोशीला हो गया. स्वागत से अभिभूत प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एकता एनडीए को और सशक्त बनाएगी.
भाजपा नेता विजय मिश्रा ने इसे संगठन के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का आगमन कार्यकर्ताओं के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ जनता के बीच जाकर एनडीए को पुनः मजबूत करने का आह्वान करेंगे.
किला मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. विजय मिश्रा ने कहा कि यह सम्मेलन संगठन की ताकत को प्रदर्शित करेगा और आगामी चुनाव में जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रहे. पूरे नगर को बैनर पोस्ट से पाठ दिया गया है कार्यकर्ताओं ने पूरी रात सड़क पर उतरकर नगर को झंडों और बैनरों से पाटने में मेहनत की है और इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments