Ad Code


साबित खिदमत फाउंडेशन एवं मानवाधिकार संगठन के संयुक्त प्रयास से जरूरतमंदों के लिए शुरू किया गया कपड़ा बैंक



बक्सर । साबित खिदमत फाउंडेशन बक्सर ने अपनी सामाजिक पहल के तहत जिले के चौसा, ब्रह्मपुर और डुमरांव में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए. मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के संयुक्त अभियान के तहत कपड़ा बैंक के जरिए गरीबों को कपड़े भी दिए गए.

यह वितरण बक्सर के चौक, रेलवे स्टेशन और झोपड़ी बस्तियों तक किया गया, जिससे सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए.



इस अवसर पर डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर यह नेक कार्य किया है और इसे आगे भी जारी रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से बचाया जा सके. वहीं, डॉक्टर खालिद ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कंबल बांटना समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण कार्य है और सभी को इसमें योगदान देना चाहिए.


संस्था के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि आगामी 30 तारीख को एक मुफ्त मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डेंटल, मधुमेह और गठिया जैसे रोगों की जांच व इलाज किया जाएगा. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे.

इस दौरान फाउंडेशन के सदस्य रौशन कुमार, हनी ठाकुर, प्रदीप राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu