Ad Code


सरकारी राशि गबन के आरोपी जवहीँ दियर मुखिया सहित सभी वारंटियों की होगी गिरफ्तारी, डुमराँव डीएसपी एक्शन में


बक्सर । नीलामपत्र वाद के मामले में प्रशासन की सख्ती के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है. सरकारी राशि का गबन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डुमराँव डीएसपी अफाक अख़्तर अंसारी एक्शन मोड़ में आ गए है. बता दे कि डीएसपी के निर्देश पर इसी माह  डुमरांव पुलिस ने रजडीहा गांव में छापेमारी कर पूर्व मुखिया के पति को गिरफ्तार किया था . पहली कार्रवाई होने के साथ वैसे लोगों के बीच खलबली मची है, जो लोन का रुपया दबाकर बैठे हुए है. वही डुमराँव डीएसपी ने ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवहीँ दियर पंचायत में सरकार के लाखों रुपए गबन करने के मुख्य आरोपी स्थानीय मुखिया समेत सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना को निर्देश दिया है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डीएसपी ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.




विदित हो कि पिछले दिनों अनुमंडल कार्यालय में बैठक के बाद एसडीओ राकेश कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को हिदायत दी थी कि नीलाम पत्रवाद के मामले में कार्रवाई में लापरवाही न बरतें. वही एसडीएम ने बताया कि सरकारी राशि गबन में चक्की प्रखंड के जवही दियर मुखिया उर्मिला देवी, वार्ड तीन के सदस्य अशोक यादव, वार्ड सचिव राधे श्याम यादव, पंचायत सचिव महेन्द्र ठाकुर और कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.



इन पर योजना मद का 7 लाख 93 हजार 541 रुपया दबाने का आरोप है. वहीं, जवही दियर पंचायत के वार्ड संख्या एक के कमला देवी पर 5 लाख 58 हजार 713 रुपया योजना का दबाने का आरोप है. इसी पंचायत के वार्ड पांच के शंकर यादव और वार्ड सचिव संपत जयसवाल पर योजना मद का 5 लाख 58 हजार 125 रुपया जमा नहीं करने का आरोप है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu