Ad Code


सेना दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर सैनिकों के बीच पहुँचे बक्सर जिलाधिकारी, पूर्व सैनिकों के समस्याओं का जल्द निराकरण का दिया आश्वासन- bihar-buxar



बक्सर । बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला बक्सर के कार्यालय प्रांगण में देश का 77वाँ सेना दिवस समारोह मनाया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह मंच संचालन जयप्रकाश जिद्दी और अवधेश मास्टर ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत अध्यक्ष द्वारा झंडा तोलन के बाद राष्ट्रीय गान के साथ हुआ तत्पश्चात 30 बिहार एनसीसी बटालियन के कैडिट द्वारा रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। 


जिसमें भारतीय संस्कृती को पेश किया गया मुख्य रूप से देश भक्ति कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहा। मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल तथा लेफ्टिनेंट जनरल एवीएसएम, यूवाईएसएम एवीएस एसके सिंह रहे।

इनके अलावे अतिथियों की श्रेणी में कर्नल डी एन सिंह ओसी ईसीएचएस कर्नल एन एन सिंह कर्नल राणा प्रताप भोजपुर जिला अध्यक्ष, डॉ. सुधीर सिंह अध्यक्ष रेल यात्री कल्याण समिति, डॉ. वी के सिंह डायरेक्टर वी के ग्लोबल हॉस्पिटल, बलिया उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह रोहतास अध्यक्ष मुखराम राय उपस्थित रहे। 


जिला अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासन और संघ के बीच में सकारात्मक संबंध होनी चाहिए। जहां तक सैनिकों के लिए भूमि की बात है तो इसे जल्द ही हल कर लिया जाएगा। उन्होंने वीर नारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम हमेशा होते रहना चाहिए। जनरल एस के सिंह ने वीर नारियों को सम्मानित करते हुए सैनिकों से कहा कि सेना में सेवा के उपरांत अब गांव और शहर का सैनिकों का सेवा करेंगे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu