बक्सर । जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित काली स्थान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर माँ काली की 22वीं स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत 6 जनवरी 2025 को जलभरी यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया. पूरे औद्योगिक क्षेत्र में जलभरी यात्रा के दौरान भक्तिमय माहौल देखने को मिला.
यह आयोजन 6 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक चलेगा। प्रतिदिन संध्या 2 बजे से 6 बजे तक संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. श्रद्धालु भक्त औद्योगिक क्षेत्र स्थित काली स्थान में माँ काली की आराधना और कथा प्रवचन का आनंद उठा रहे हैं. कथा के दूसरे दिन 7 जनवरी को पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश की रस्में संपन्न हुई. वही आगामी 14 जनवरी को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा. आयोजन समिति ने बताया कि भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
आयोजन में भागवत कथा का प्रवचन आचार्य सत्येंद्र तिवारी (सोनू बाबा) के द्वारा किया जा रहा है. आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें. अधिक जानकारी के लिए आचार्य सत्येंद्र तिवारी (सोनू बाबा) से 9973158356 पर संपर्क किया जा सकता है. आयोजन के मुख्य निवेदक औद्योगिक क्षेत्र और निरंजनपुर की समस्त जनता जनार्दन हैं.
यज्ञाचार्य सतेंद्र तिवारी ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन जीयर स्वामी के कृपा पात्र हिमांशु जी महाराज (वृंदावन धाम) के सान्निध्य में संपन्न हो रहा है. उनके प्रवचनों से श्रद्धालु भक्तों को आध्यात्मिक शांति और ज्ञान प्राप्त होगा. आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है.
इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में आयोजन समिति के सतीश चौबे(पुजारी),राजकमल सिंह,धनजी सिंह,मानस सिंह,सुशील राय, इंद्रजीत पान्डेय,गुडलक सिंह,जीत बहादुर दुबे,रामाशीष यादव ,ऋषिकेश पाण्डेय, संजय यादव, बिट्टू सिंह, टनमन यादव, मनोज राय, चंदन पाण्डेय, बम पाण्डेय, राजू सिंह, तुलसी यादव, श्रीप्रकाश राय, पंकज उपाध्याय, प्रफुल्ल दुबे, इंद्रजीत पाण्डेय सहित कई सनातन धर्मावलंबी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments