Ad Code


नेहरू युवा केंद्र द्वारा सिमरी में आयोजित हुआ तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, खिलाड़ियों का किया गया हौसला अफजाई- simri-buxar



बक्सर । जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंबर तक सिमरी प्रखंड के बड़का राजपुर और बलिहार के खेल मैदानों में आयोजित हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र, बक्सर प्रखंड क्लस्टर स्तरीय खेल-कूद कार्यक्रम का आयोजन सिखर युवा क्लब, भानभरौली पट्टी, सिमरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन AHS हाई स्कूल बड़का राजपुर के प्राचार्य विनोद चौबे ने फीता काटकर किया।



इस आयोजन में फुटबॉल, कबड्डी, रिले दौड़, और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित की गईं। फुटबॉल में दुल्लाहपुर की टीम ने बड़का राजपुर की टीम को 3-2 से हराकर जीत हासिल की। वहीं 400 मीटर रिले दौड़ (पुरुष) में विकाश कुमार पल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि संदीप कुमार और धनंजय कुमार पासवान की टीमों ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला दौड़ में सुमन कुमारी की टीम ने प्रथम स्थान, रुही खातून की टीम ने द्वितीय स्थान, और मुनि कुमारी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में विजेता बलिहार हाई स्कूल की टीम और उपविजेता कौशल विकास केंद्र, सिमरी की टीम रही। वहीं बैडमिंटन महिला वर्ग में कुमकुम कुमारी विजेता और मोनी कुमारी उपविजेता रहीं। पुरुष वर्ग में बैडमिंटन के विजेता लालजी यादव और उपविजेता अजीत कुमार रहे।


कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ASM हाई स्कूल के प्राचार्य रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर धनंजय कुमार, गणेश कुमार, अर्जुन कुमार, सुरज कुमार, अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu