बक्सर । शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी बक्सर के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व में सिंडिकेट दलित बस्ती में पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तिल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत सरकार के गृह मंत्री द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आक्रोश मार्च करते किया।
डॉ पांडे अमित शाह की बर्खास्त की मांग की एवं पुतला दहन किया। डॉ पांडे ने कहा कि गरीब गुरुओं के बीच इस माहौल में जाने पर पता चला की संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ बी आर अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से गरीब गुरुवा अपने भगवान को बोलने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह पर कितना आक्रोश है। अगर भाजपाई गरीबों के बीच इस परिस्थिति में चले गए तो जाने क्या हो सकता है। डॉ मनोज पांडे के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति से गृह मंत्री को अभिलंब बर्खास्त करने की मांग की जिला अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अपने आप में एक भारत के महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने संविधान का निर्माण किया वैसे व्यक्ति का अपमान करना देश और हिंदुस्तान का अपमान करना है।
इस अवसर पर संपूर्ण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय कुमार पांडे, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, संजय कुमार दुबे, पप्पू दुबे, अजय यादव, अभय मिश्रा, एनएसयूआई नेता ईशान त्रिवेदी ,विकास कुमार ओझा ,अभिषेक कुमार, दलित नेता सुबोध राम सहित दलित बस्ती के कई लोग एवं कांग्रेस परिवार उपस्थित था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments