मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसका प्रांत अधिवेशन प्रत्येक वर्ष होता है जिसमें पूरे दक्षिण बिहार के विभिन्न जिले से कार्यकर्ता उपस्थित होंगे जिसमें विभिन्न तरह के अनुभव एक दूसरे से साझा करेंगे। वहीं नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि इस बार 66वां प्रांत अधिवेशन बाबू वीर कुंवर सिंह कि धरती आरा में होने जा रहा है जिसमें विभिन्न जिला से लगभग 2000 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें बक्सर जिला से भी सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जिला सह संयोजक नें कहा कि स्वाधीनता के पश्चात अपने भारत देश की हजारों वर्ष की गौरवशाली, वैभव संपन्न परम्पराओं को ध्यान में रखकर उसे पुनः आधुनिक विकसित एवं पारिस्थितिकी दोषों से मुक्त करने का सपना साकार करने के लिए ही विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता ने किया। जबकि मौके पर अंशिका सिंह, वंदिता कुमारी, तपस्या कुमारी, पूजा मिश्रा, नंदन कुमार, रतन कुमार, अनिकेत कुमार, रुनझुन कुमार, राहुल वर्मा, अंकुर कुमार, विवेक पाण्डेय, शशिकांत कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments