बक्सर । धार्मिक और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षक के रूप में जिले में कार्यरत महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने विश्व का पहला सनातनी विश्वविद्यालय बक्सर में खोलने के लिए पहल शुरु कर दिया है। इसको लेकर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने सोमवार को वृंदावन में आयोजित संत समागम में सद्गुरु ऋतेश्वर जी महाराज से मुलाकात की। सनातन संस्कृति विश्वविद्यालय को लेकर वृंदावन के आनंद आश्रम में देश के कोने कोने से संतों का समागम हुआ। जिसमें मुख्य रूप से उन्हें आमंत्रित किया गया था।
वृंदावन में आयोजित इस समागम की अगुवाई सद्गुरू रितेश्वरा जी महाराज ने किया। जिसमें राष्ट्रीय संयोजक ने राम की कर्मस्थली रही बक्सर की भूमि पर सनातनी संस्कृति विश्वविद्यालय बनाये जाने की बात रखी। इस पर रितेश्वरानंदजी ने भी सहमती जतायी है। वहीं सोमवार को उन्होंने इस परिकल्पना को धरातल पर उतारने के लिए उनका भ्रमण जिला क्षेत्र में करने लिए बातचीत किया।
राज कुमार चौबे ने बताया कि जिला मुख्यालय का सनातनी इतिहास आठ लाख वर्ष से भी पुराना है। यहीं पर शिक्षा पाकर प्रभू राम रघुकुल नंदन के रूप में मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन कर जग विख्यात हुए। ऐसे स्थल पर इस तरह का विश्वविद्यालय खोलवाना हमारी प्राथमिकता में से एक है। बहुत जल्द इसे लेकर फाउंडेशन यहां कार्य शुरू कराएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए गंगा किनारे 120 एकड़ भूमि चिन्हित किया गया है। जहां कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा। इस दौरान उनके साथ शाहाबाद संयोजक रविराज व राष्ट्रीय मिडिया कोडिनेटर अशोक उपाध्याय उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments