Ad Code


चौसा के भरत पिछले पांच साल से चला रहे गंगा को निर्मल व स्वच्छ बनाने की मुहिम- buxar-bihar



बक्सर । चौसा नगर पंचायत के अंतर्गत चौसा बाजार घाट पर "हर रविवार-गंगा पुकार" निर्मल गंगा संकल्प हमारा के साथ पिछले पांच सालों से गंगा सफाई अभियान जोरो पर चलाया जा रहा है। यह अभियान गंगा युवा समिति चौसा के संयोजक भरत पान्डेय के तत्वावधान में किया गया। भरत पाण्डेय ने कहा की यह अभियान हर रविवार को किया जाता है। इस बार यह 259 वां रविवार है। इस दौरान चौसा घाट पर सफाई किया गया।




भरत पांडेय ने बताया कि मां गंगा भारत की आध्यात्मिक और पौराणिक धरोहर है इनकी रक्षा करना प्रत्येक भारतीय नागरिकों का दायित्व बनता है। आप भी हर रविवार को अपने नजदीकी घाट आए और गंगा मैया की सेवा में श्रमदान करें मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। बता दें कि भरत के इस मुहिम से प्रभावित होकर स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन द्वारा केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाने की अनुशंसा की गई है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu