Ad Code


सफाईकर्मियों के खाते से फर्जी निकासी करनेवाले मुखिया और उसके सहयोगी को पुलिस ने किया अरेस्ट,दोनों गए जेल


बक्सर । फर्जी तरीके से सफाईकर्मियाें का पैसा हड़पने वाले धनसाेई पंचायत के मुखिया तुलसी साह समेत दाे काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार मुखिया के पास से विभिन्न बैंकाें के 17 एटीएम कार्ड बरामद किया गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


धनसोई पंचायत में सफाई कर्मी के रुप में बहाल कंचनी देवी, रामचंद्र डोम, विश्वकर्मा डोम, कलावती देवी धनसोई तथा सुरेंद्र कुमार एवं अनीता देवी पति गणेश चौधरी ग्राम कैलख के द्वारा एसपी को दिए आवेदन में लिखा था, कि हमलोगों की बहाली धनसोई पंचायत में सफाई कर्मी के रुप में हुई है। हमलोगों के खाता में बीते नौ दिसंबर को लगभग पच्चीस हजार रुपए का मानदेय मिला था, उसी दिन हमलोगों के खाता से सभी रुपए की निकासी भी हो गया।


पंचायत के वर्तमान मुखिया के द्वारा अपने सहयाेगियाें के मिलीभगत से फ़िनो बैंक में खाता खोलने के नाम पर आधार कार्ड, फोटो व एक फॉर्म पर अंगूठे का निशान लगवा सारा कागजात भी अपने पास रख लिया गया हैं। जब हम लोग इसकी शिकायत करने मुखिया के पास गए तो मुखिया ने धमकी देते हुए कहा कि तुमलोगों को हम नौकरी से निकाल देंगे।

एसपी ने पुरे मामले की जांच का निर्देश मातहताें काे दिया था। जांच के दाैरान प्राथमिक ताैर पर मुखिया काे दाेषी पाया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वर्तमान मुखिया तुलसी साह और मुकेश कुमार राम काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें के पास से 17 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस आराेपिताें से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu