बक्सर । बुधवार को नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो रूम में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित कई बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुती दी। वहीं सेंटा क्लॉज ने बच्चों को उपहार बांटे। सेंटा क्लाज के रूप में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ डिस्ट्रीब्यूटर अनुपम कुमार सिंह द्वारा अतिथियों को माला पहनाकर और शॉल देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कंपनी के स्टेट हेड ने सम्बोधित करते हुए कहा की सभी कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर कोई हीरो या हीरोइन होते है लेकिन हमारे ब्रांड एम्बेसडर हमारे राजमिस्त्री ही है। हमलोग प्रचार प्रसार से ज्यादा ग्राहकों के भरोसा पर विश्वास करते है। दो पैसा काम में अन्य कंपनियों से बेहतर उत्पाद अपने ग्राहकों को देना हमारा लक्ष्य है।
वही मौके पर जिलेभर के लगभग 84 डीलर एवं लगभग 1000 राजमिस्त्री को पिछले एक वर्ष में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। जिसमे धन्नू जी को फ्रिज के अलावा अन्य को टीवी, मोबाइल, घड़ी, डिनर सेट के अलावा अपने डीलरों को सोने एवं चांदी के सिक्का देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वही मौके पर अपने राजमिस्त्रियों और डीलरों के मनोरंजन और भोजन का भी व्यवस्था डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा किया गया था।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments