Ad Code


महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने मनाया डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती


बक्सर । महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के बैनर तले मंगलवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती समारोह मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धेश्वरानंद बक्सरी और संचालन कार्य पूणे के न आयकर आयुक्त अजय कुमार केशरी ने र किया. वहीं पूरे कार्यक्रम का संचालन - फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रविराज ने किया. इस मौके पर वक्ताओं मने कहा कि डॉ राजेंद्र विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. 



उनके प्रतिभा के बल पर ही अंग्रेजी भाषा में मैट्रिक के इम्तिहान के वक्त उनके कॉपी जांच करने वाले शिक्षक ने लिखा था कि परीक्षार्थी परीक्षा की कॉपी जांच करने वाले से अच्छा जानकारी रखता है. यही नहीं उन्होंने एकबार संविधान के प्रति खो जाने के बाद स्वयं उन प्रतियों को लिखा था. जिसमें पाया गया कि वे हुबहू एक जैसी है. कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद मनोज कुमार सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सत्यदेव प्रसाद, डॉ शशांक शेखर नंदू जायसवाल, गौरव जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu