बक्सर । कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में अमानवीय कृत्य सामने आया है। महिला को बिजली के खंभे से बांध कर मारपीट करने के बाद उसका फोटो अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाना में 14 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। घटना में गांव के चौकीदार का नाम भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के चौकीदार लालबाबु, राजा कुमार बीरेंद्र पासवान समेत करीब दस नामजद गांव के एक महिला के घर में प्रवेश कर गए। महिला घर में अपनी गोतनी के साथ खाना बना रही थी। आरोपितों ने महिला से पूछा कि सतीश लड़की लेकर कहां गया है। जब महिला ने इससे अनभिज्ञतता जताई तो आरोपितों ने मारपीट करना शुरू कर दिए।
आरोपी महिला को गांव के बाहर गोरैया ब्रह्मस्थान के पास एक बिजली के पोल से बांध दिए। आरोपितों ने महिला का फोटो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया और डायल 112 की टीम जब मौके पर पहुंची तो महिला को मुक्त कराया गया। घटना को लेकर पीड़िता ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। स्थानीय थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments