बक्सर । जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी मिथिलेश पान्डेय के पिता पूर्व शिक्षक नेता शिवजी पान्डेय के निधन पर ज्योति चौक स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा सह श्राद्धकर्म एवं ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया था. जहां समाजसेवी मिथिलेश पान्डेय के पिता पूर्व शिक्षक नेता स्व. शिवजी पान्डेय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि करने के लिए शाहबाद सहित बिहार के समाजसेवी, व्यवसायियों तथा राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा लगा. समाजसेवी के पिता की रस्म तेरहवीं में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता विजय मिश्रा के अलावे कई जनप्रतिनिधि समेत राजनीतिक व सामाजिक लोग मौजूद रहे.
वही भाजपा नेता विजय मिश्रा ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके नही रहने से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि वे अपना अधिकतर समय समाज कल्याण के कामों में खर्च करते थे. उन्होंने कहा कि समाज की भलाई के लिए किए जाने वाले नेक कामों में भी उनका भरपूर सहयोग मिलता रहता था.
इस मौके पर चौगाई जिला परिषद सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही,लोजपा नेता सोनू सिंह,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर,समर्थ फाउंडेशन के सचिव सिंकदर सिंह, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि नियमतुल्लाह फरीदी,जदयू नेता धीरज कुशवाहा,सिमरी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, भाजपा नेता दुर्गाचरण मिश्रा,समाजसेवी पंकज सिंह,जदयू नेता संजय सिंह,रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण तिवारी, निकेश पान्डेय, मिक्की पान्डेय,धीरज पान्डेय सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे.
0 Comments