Ad Code


कलशयात्रा के साथ केशोपुर में शुरू हुआ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ- buxar-bihar



बक्सर ।  सिमरी प्रखंड के केशोपुर गाँव में परम् पूज्य यज्ञाचार्य श्री दयानंद पंडित जी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसके बाद जलयात्रा के साथ ही महायज्ञ की शुरुआत हो गई। बता दें कि शोभायात्रा में जिले के सुदूर इलाको से आये भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 



वही इस यज्ञ के लिए शोभायात्रा निकालने से पहले यज्ञाचार्य श्री दयानंद जी एवं प्रसिद्ध कथावाचक परम् पूज्य विवेक भूषण जी महाराज के द्वारा यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन कर कलशयात्रा प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। उसके पश्चात यज्ञ के अन्य आचार्यों द्वारा मुख्य कलश की पूजा की गई। इसके बाद यज्ञ स्थल से श्रद्धालु पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए फुलिमिशिर डेरा स्थित हनुमान गंगा घाट से पवित्र जल लेकर वापस यज्ञमंडप पहुँचे। 


जलभरी में शामिल भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं के सर पर लाल रंग की चुनरी लपेटे कलश काफी आकर्षक लग रहा था। आस्था का जनसैलाब भारी तादाद में पैदल चल कर यज्ञ नारायण भगवान का जयघोष करता रहा जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया। 

इस अनुष्ठान के आयोजनकर्ता स्थानीय गांव निवासी अशोक मिश्र एवं कृष्णकांत उर्फ मुना मिश्र है. जिसमें मुख्य यजमान दलगीरा देवी तथा राज नारायण मिश्र बने है. वही आयोजन समिति के राहुल मिश्रा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यह महायज्ञ आगामी 18 नवम्बर तक चलेगा। वही इस बीच प्रतिदिन सुबह- शाम सुप्रसिद्ध कथावाचक विवेक भूषण जी महाराज एवं दयानन्द जी महाराज के द्वारा भक्तों को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। इसके बाद 19 नवम्बर को पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन कर महायज्ञ का समापन किया जाएगा।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu