Ad Code


जिलाधिकारी ने डुमराँव एवं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण- buxar-bihar



बक्सर । शनिवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के विशेष कैंप के मद्देनजर डुमरांव एवं ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। डुमरांव विधानसभा अंतर्गत मध्य विद्यालय चिलहरी में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 1, 2, 3,मध्य विद्यालय प्रताप सागर के मतदान केंद्र संख्या 6, 7,मध्य विद्यालय नया भोजपुर के मतदान केंद्र संख्या 22, 23, 24,प्राथमिक विद्यालय ढेका के मतदान केंद्र संख्या 47,प्राथमिक विद्यालय कुटी डेरा 44, 45,ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय ढकाईच का निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के क्रम में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि घर-घर भ्रमण कर महिलाओं तथा 17 वर्ष के ऊपर के लोगों का मतदाता सूची में आवेदन कराने हेतु अवगत कराते हुए आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। कार्य में लापरवाही की स्थिति में कारवाई की जाएगी।

निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी सेविका जो बीएलओ है, उनके कार्य असंतोषजनक पाया गया तथा संबंधित सेविका का एक दिन का मानदेय कटौती करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि दिए गए दायित्वों का पूरे मनोयोग से निर्वाहन सुनिश्चित करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।



निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 36 प्रतापसागर बिचली टोला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र खुला था। परंतु केंद्र में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं पाए गए। इस क्रम में आंगनबाड़ी सेविका शनिचरी देवी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में डुमराँव एसडीएम राकेश कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता डुमरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu