बक्सर । नेताओं व समाजसेवियों के पोस्टर-बैनर की भरमार से शहर की सड़कें पट गई है जिससे नगर की सुंदरता खराब हो रही है. हालांकि, शहर में लगे तिरंगा लाइट वाले खंभों पर बैनर- पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ नगर परिषद जुर्माना वसूलेगा. इस संबंध में नप ईओ आशुतोष गुप्ता ने साफ कर दिया है कि बिना इजाजत नप क्षेत्र में पोस्टर-बैनर लगा कर शहर को गंदा करने वाले बख्से नही जाएगा उनपर कार्यवाई तय है.
उन्होंने कहा, कि जिस-जिस खंभे पर तिरंगा लाइट लगाई गई है. उस खंभे पर अगर किसी भी तरह के होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाये जाते है, तो ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए नगर परिषद द्वारा प्रति खंभे के हिसाब से दो से पांच हजार रूपये जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने बताया कि छठ महापर्व को लेकर शहर को चकाचक करने की तैयारी चल रही है ऐसे में पूजा के पहले शहर के स्टेशन रोड से रामरेखा घाट रोड और आंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट रोड तक सड़क के बीचों बीच स्थित लोहे के खंभे पर लाइट की लड़ियां लगाई जानी है.
इसके अलावा जेल पईन रोड और नगर परिषद के मुख्य गेट के पास भी लाइटों से जगमग किया जाएगा. लेकिन, अक्सर देखा जा रहा है कि बिना किसी रोक टोक या नप को जानकारी दिये बगैर ही लाइट के खंभों पर होर्डिंग या बैनर लगा दिया जाता है जिसके कारण ये लाईटें जल्द ही खराब हो जाती है. ऐसे में नगर परिषद के द्वारा विशेष रूप से अभियान चला कर बैनर-पोस्टर को हटा कर शहर को स्वच्छ किया जाएगा.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments