बक्सर । बुधवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री द्वय महापुरुषों के जयंती के मौके पर शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने दोनों विभूतियों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया।
उक्त अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने इन महापुरुषों को अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिक्षक अरुण उपाध्याय ने गांधी जी के सत्याग्रह को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। शैलेश चौबे ने शास्त्री जी का वर्णन कर्तव्य निष्ठा को एकाकार कार्य करने पर प्रकाश डाला। वरुण कुमार ने दोनों विभूतियों के जीवन से सीखने का आग्रह किया। चांद खान ने दोनों से सद्भावना व बंधुत्व को सहज रूप से अंगीकार करने का प्रस्ताव रखा। वहीं छात्रों में विकास कुमार, रिमझिम, राज सिंह, रोशनी, अभिषेक, सुप्रिया, हरिओम आदि ने दोनों विभूतियों के जीवन एवं उनके आदर्श से बहुत कुछ सीखने पर जोर दिया। साथ ही कर्तव्य बौद्ध और अपने कर्तव्य पर सदैव गरिमामय उपस्थित के साथ जीवन पथ पर रखना है। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार तिवारी ने किया और कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी को आभार प्रकट किया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments