Ad Code


फोरलेन पर गैस कंटेनर में लगी भयंकर आग,अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाई काबू- buxar-bihar



बक्सर । मंगलवार की सुबह पटना-बक्सर फोरलेन NH 922 पर देवकुली गाँव के पास गैस कंटेनर में आग लग गई। जिससे नेशनल हाइवे पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा जलती ट्रक से चालक को जैसे तैसे बाहर निकाला गया।जिसे भोजपुर जिले के शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं इसकी सूचना अग्निसमन को दिया गया जो मौके पर पहुंच ट्रक में लगे आग पर काफी मेहनत के बाद काबू पा चुके हैं ।हालांकि गनीमत था कि कंटेनर में गैस खाली था बताया गया कि अगर गैस होता बहुत बड़ा घटना का कारण बना होता।


मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह में बक्सर की तरफ से एक गैस कंटेनर ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नबर UP 79F T0811है तेज रफ्तार में आरा की तरफ जा रही थी।तभी देवकुली गांव के पास एनएचआई की पानी टैंकर की ट्रक से उसका टक्कर हो गया।जिससे कंटेनर के इंजन में अचानक आग लगने लगा। ट्रक धूं धूं कर जलने लगी।यह देख पहले लोगो को ट्रक के पास जाने की हिम्मत नही हुई लेकिन जब लोगो को मालूम हुआ कि ट्रक में गैस खाली है तो वह ट्रक ड्राइवर को ट्रक से निकाल पास के सिमवर्ती जिले के भोजपुर स्थित शाहपुर प्राथमिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।जिसकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।




ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष सुरेश सिंह द्वारा बताया गया की चौकीदार द्वारा सूचना दिया गया की ट्रक में आग लगी है।जिसपर अग्निशमन को सूचना दे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे है।पता चला की एनएचआई के पानी टैंकर जो पौधो की सिंचाई कर रहा था। ट्रक ने उसी में ठोकर मारा और इंजन में आग लग गई।आग बुझ गया है चालक इसमें घायल जिसका इलाज हो रहा है।पुलिस द्वारा  इसमें आगे की करवाई किया जा रहा है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu