Ad Code


लोन देने के बहाने ग्रामीण महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी,विरोध में उतरी पीड़ित महिलाएं




बक्सर । लाेन के नाम पर ग्रामीण महिलाओं के साथ लाखाें रुपए के ठगी करने का मामला सामने आया है। आक्राेशित महिलाओं ने कंपनी के ऑफिस में जमकर विराेध-प्रदर्शन किया। महिलाओं ने ऑफिस में ताेड़फाेड़ करते हुए सड़क पर उतर गई। सड़क जाम की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस और मुफस्सिल थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस महिलाओं काे समझाने में जुट गई है। हालांकि देर शाम तक महिलाओं का विराेध जारी था।



मिली जानकारी के मुताबिक बाईपास राेड में परिधि नाम निजी फाइनेंस कंपनी का संचालन हाेता है। कंपनी के कर्मियाें के द्वारा ग्रामीण क्षेत्राें में महिलाओं के जीविकाेपार्जन काे लेकर लाेन देने का कार्य करते थे। कंपनी के अधिकारियाें के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से लाेन के नाम पर कराेड़ाे रुपए की वसूली कर लिए थे। महिलाओं काे जब ठगी का अभास हुआ ताे बुधवार काे बाइपास राेड स्थित ऑफिस पर पहुंचे। 




महिलाओं ने देखा कि कंपनी के सभी कर्मी ताला बंद कर फरार हाे गए है। कंपनी में ताला लगा देख महिलांए आक्राेशित हाे गई। महिलाओं ने कंपनी के ऑफिस में ताेड़फाेड़ करते हुए विराेध करना शुरु कर दिया। महिलांए बक्सर-आरा मुख्य मार्ग पर उतर सड़क जाम करते हुए नारेबाजी करने लगी। सड़क जाम की सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और मुफस्सिल थाना की पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिलाओं काे समझाबुझाकर सड़क जाम हटवाया। हालांकि महिलांए आफिस से हटने का नाम नहीं ले रही थी। टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियाें काे दे दी गई है। वरीय अधिकारियाें के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu