Ad Code


भूमि विकास बैंक समिति में बिहार-झारखंड के निदेशक बने बक्सर के भरत भूषण सिंह,बधाइयों का लगा तांता- patna-bank-bharat


रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । राजधानी पटना के जिला समाहरणालय में बहुराज्यीय सहकारी भूमि बैंक समिति के नए पदाधिकारियों का चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुआ. वही भूमि विकास बैंक समिति में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर निवासी पूर्व जिला पार्षद मार्कण्डेय सिंह के पुत्र भरत भूषण सिंह को बिहार-झारखंड का निदेशक निर्वाचित घोषित किया गया है. 


मिली जानकारी के मुताबिक बिहार और झारखंड प्रदेश के कुल 18 सदस्यों को नई कार्यकारिणी की गठन में निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान चेयरमैन पद के लिए जमुई जिले की रहनेवाली ममता सिंह को निर्विरोध अध्यक्षा बनाया गया. बता दें कि बहुराज्यीय सहकारी भूमि बैंक समिति का चुनाव पांच साल में सिर्फ एक बार होता है. वही इस सम्बंध में नवनिर्वाचित निदेशक भरत भूषण सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा. साथ ही अपने कार्यकाल में गरीब, किसान एवं जरूरतमंद लोगों तक बैंक एवं सरकार की लाभकारी योजनाओं को शत प्रतिशत पहुँचाने का प्रयास करूंगा.



बता दें कि भरत भूषण सिंह वर्तमान में रघुनाथपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष सह ब्रह्मपुर पैक्स अध्यक्ष एवं पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष है। वही बक्सर जिले से पहला व्यक्ति भरत भूषण सिंह है जो समिति के निदेशक के पद को प्राप्त किये हैं. वही श्री सिंह के इस उपलब्धि पर उन्हें बधाइयां देने वाले शुभचिन्तकों एवं प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वालो में डुमराँव महाराज चन्द्रविजय सिंह,रेडक्रॉस के पूर्व अध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह,शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह,अंतराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह,रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर सिंह,चौगाई जिला पार्षद अरविंद प्रताप उर्फ बंटी शाही,चक्की के पूर्व जिला पार्षद सोनू सिंह,पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर,मुंगाव मुखिया इंदल सिंह,चंदा पंचायत के पूर्व मुखिया अजित राय, महुआर मुखिया गुड्डू सिंह,मुखिया कमलप्रताप सिंह,समाजसेवी राजीव रंजन सिंह सहित समाज के कई प्रबुद्ध जन शामिल हैं.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu