Ad Code


शहर के श्रीचंद मंदिर में रोटरी क्लब ने लगाया प्याऊ,सदर एसडीएम ने किया उद्धघाटन-town-buxar-temple


बक्सर । शहर के मुनीब चौक रोड स्थित श्रीचंद मंदिर परिसर में आम लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए रोटरी क्लब के ट्रेजरर मंजेश केसरी एवं उनकी पत्नी अमृता केसरी के साथ आईपीपी राजेश केसरी द्वारा अपने पूज्य दादा स्व. यमुना प्रसाद केसरी और दादी स्व. धाना केसरी की स्मृति में आम नागरिको एवं राहगीरों के लिए आरो युक्त शीतल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु प्याऊ लगाया गया।



श्रीचन्द मंदिर पर रोटरी कलब द्वारा लगाए गए प्याऊ का उदघाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। वही उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उदेश्य से इस कार्य की काफी सराहना की। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन मंजेश केसरी ने कहा की काफी दिनों से  इस कार्य का प्लान किया गया था।

जिसे अपने दादा दादी की स्मृति में यह कार्य किया। सहायक गवर्नर सौरभ तिवारी सौरव तिवारी ने बताया की अबतक शहर के तीन स्थानों पर आरो युक्त प्याऊ रोटरी क्लब द्वारा लगाया जा चूका है। 


उदघाटन के मौके पर बिहार झारखंड के पूर्व मंडलाध्यक्ष डा० सी एम सिंह,  रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज कुमार वर्मा, पूर्व सहायक गवर्नर सतेंद्र कु सिंह, गोपाल केशरी, एस एम साहिल, अनिल मानसिंहका, संजय सर्राफ, अनिल जयसवाल, कुमार सागर, विवेक कुमार, सुनील कुमार, अमरनाथ कांस्यकार, मनोज सर्राफ, शिवाधर तिवारी, अनिल केशरी, चंदन गुप्ता, परशुराम वर्मा, रोट्रेक्ट अध्यक्ष सुरज गुप्ता, सचिव वेद प्रकाश, प्रिंस जयसवाल, रोटरी मित्र अरविंद वर्मा, मुमताज हुसैन तथा अन्य सदस्य मौजूद रहें।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu