बक्सर । डुमराँव अनुमंडल अस्पताल के खराब स्वास्थ्य सेवा के खिलाफ सोमवार को नंदन निवासी हरे कृष्ण सिंह उर्फ कृष्णा यादव के नेतृत्व में राजगढ़ चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया. इस मौके पर रामयत्न यादव अध्यक्ष मानवाधिकार मंच बिहार प्रदेश, हरेंद्र यादव, बीडीसी नंदन, विपिन बिहारी सिंह, संजय कुमार, रमेश रंजन और ललन यादव ने संबोधित किया.
वक्ताओं ने तानाशाह उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत डॉ गिरीश कुमार सिंह के उपाधीक्षक काल की सभी कार्याविधि की जांच करने, बक्सर जिले में लंबे समय से जमे हुए का स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण करने एवं इनके नौकरी से पहले और आज तक चल और अचल संपत्ति की जांच करने की मांग की. मांग में अस्पताल उपाधीक्षक कार्यकाल के सभी कार्यों का निगरानी विभाग या केन्द्रीय अन्वेशन ब्यूरो से जांच करने, उपाधीक्षक के नौकरी लगने से पहले एवं आज तक इनके नाम से, पत्नी, बेटा बेटी माता, पिता, भाई, बहन एवं इनके नजदीकी रिश्तेदारों का चल एवं अचल संपत्ति की जांच आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना से कराए जाने. जिले के विभिन्न प्रखंडों में सहित अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत हैं को बक्सर जिले से बाहर अविलम्ब स्थानांतरण करने. अस्पताल में हृदय रोग का डॉक्टर एवं महिला सर्जन डॉक्टर का अविलम्ब पदस्थापन एवं ब्लड बैंक की स्थापना की करने की मांग भी शामिल है.
वक्ताओं ने कहा कि आठ अगस्त 2024 को डुमरांव प्रखण्ड के नुआंव पंचायत स्थित ठाकुर दयाल सिंह के डेरा निवासी तेतरी देवी का दाहिना हाथ टूटा हुआ था, वह अपना इलाज कराने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में गई थी, तेतरी देवी जब हड्डी का इलाज कराने के लिए गई, तब वहां कोई नहीं था. उनके परिजन ने अस्पताल प्रबंधक से संपर्क किया. बताया गया की डॉ गिरीश कुमार सिंह डयूटी में हैं. खोज बीन करने पर कहीं नहीं दिखें. अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा कर्तव्य में घोर लापरवाही करने के चलते साथ ही सरकार का वेतन लेकर ड्यूटी के दौरान अपना निजी क्लीनिक चलाने के चलते इन्हें जॉचोपरांत नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की. धरना पर रामयत्न यादव अध्यक्ष, मानवाधिकार मंच, हरेंद्र यादव बीडीसी, नंदन, कमल किशोर यादव, अमीर चंद यादव, अमित शर्मा, पप्पू कुमार पाल, संजय कुमार, रमेश, सुजीत शर्मा, प्रदीप कुमार, संजय यादव, रमेश रंजन, ललन यादव, बिपिन बिहारी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments