- स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी संस्थानों के द्वारा पंचायतों के मुखिया गणों का किया जा रहा उन्मुखीकरण
- एमडीए के दौरान वार्ड स्तर पर मुखिया करेंगे अभियान की निगरानी, लोगों को करेंगे प्रेरित
बक्सर । जिले में 10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बार एमडीए को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य समिति से लेकर जिला प्रशासन भी प्रयासरत है। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों के अंतर्गत स्थित पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य व सरपंचों को भी इस बार अभियान में शामिल किया जा रहा है। साथ ही, सभी पंचायतों के मुखियागणों का उन्मुखीकरण भी किया जा रहा है। ताकि, इस बार एमडीएम राउंड के दौरान पंचायतों और वार्ड में चलाए जाने वाले अभियान काे सुदृढ़ किया जा सके।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. सुरेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि सरकार व जनता के बीच में मुखिया व पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि एक मजबूत कड़ी के रूप में काम करते हैं। जिसके कारण सरकार ने इस बार मुखियागणों को एमडीए राउंड में सहभागिता देने पर जोर दिया है। ताकि, गांवों में सामुदायिक स्तर पर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करने के लिए जागरूक और प्रेरित कर सकें। जिससे एमडीए राउंड को सफल बनाया जा सके।
पंचायतों में मुखिया भी करेंगे एमडीए राउंड का प्रचार प्रसार :
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने भी इस संबंध में पंचायती राज विभाग समेत सभी सहयोगी विभागों व संस्थानों को पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने जिला स्तर पर पंचायती राज विभाग के कार्य व अपेक्षाएं स्पष्ट की है। जारी पत्र के अनुसार पंचायतों में मुखिया गणों द्वारा मुनादी एवं पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को 10 अगस्त से शुरू होने वाले एमडीए अभियान के बारे में सूचना प्रदान करेंगे। साथ ही समुदाय को जागरूक करने हेतु ग्राम व पंचायत पर ग्राम सभा तथा आम सभा का आयोजन कर एमडीए का प्रचार-प्रसार करेंगे। सबसे जरूरी बात यह है कि इस बार मुखिया गण स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर पंचायत में एमडीए राउंड की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वार्डों में एमडीए राउंड के दौरान सभी जनप्रतिनिधि आशा कार्यकर्ताओं और डीएम टीम का सहयोग भी करेंगे।
मुखिया गणों ने उठाई अपनी पंचायत को फ़ाइलेरिया मुक्त करने की जिम्मेदारी
राज्य का हर पंचायत अब फाइलेरिया मुक्त होगा। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में अब मुखिया अपने पंचायत के सभी लोगों को फ़ाइलेरिया की दवा खिलाने में आगे बढ़कर सहयोग करेंगे। हाल ही में इस संबंध में हुए राज्य स्तरीय बैठक में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने स्पष्ट किया था कि एमडीए अभियान के दौरान राज्य के सभी पंचायत के मुखिया अपनी पंचायत के लोगों को जागरूक कर दवा सेवन के लिए प्रेरित करेंगे। सभी पंचायत के मुखिया जिला, प्रखंड तथा ग्राम स्तर पर जागरूक अभियान चलाएंगे। इसी क्रम में अलग-अलग जिले में पंचायत के जनप्रतिनिधियों का एमडीए अभियान से संबंधित उन्मुखीकरण किया गया है। मुखिया गणों ने भी ऐसे उन्मुखीकरण कार्यक्रमों में अपनी पंचायतों में सभी योग्य लाभार्थियों को दवा का सेवन करवाकर स्वस्थ एवं फाइलेरिया मुक्त पंचायत का उदाहरण प्रस्तुत करने का संकल्प व्यक्त किया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments