Ad Code


शराब तस्करी के लिए तस्करों ने बनाया बाइक में जुगाड़, पुलिस ने जब्त की बाइक- police-bike-buxar



बक्सर । पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर अजब गजब तरीका अपना रहे है. ऐसा ही कुछ जुगाड़ तस्करों ने बाइक में बनाया था जिसका खुलासा बक्सर पुलिस ने किया. बाइक की तेल टंकी में छुपाकर ले जा रहे शराब को पुलिस ने बरामद किया. हालांकि, तस्कर धीरे से पुलिस को चकमा दे फरार हो गया. मामला मुफस्सिल थाने के इटाढ़ी गुमटी का है. पुलिस उस दौरान बाइक जांच चला रही थी. चौकी इंचार्ज सोनू कुमार ने बताया कि पकड़े गए 40 टेट्रा पैक देशी शराब व बाइक को जब्त कर लिया गया है. वही, तस्कर की भी पहचान कर ली है.

























................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu