बक्सर । जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर पंचायत, इटाढी के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई। समीक्षोपरांत कई निर्देश दिए गए । जिसमें इटाढी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सफाई कर्मियों के कार्यों पर निगरानी रखने हेतु एवं नगर पंचायत के प्रमुख चौक-चौराहों पर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराते हुए सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया।
इटाढी नगर पंचायत के सौन्दर्यीकरण हेतु स्ट्रीट लाईट, पोल पर लाइटिंग एवं उच्च गुणवतापूर्ण साईनेज लगवाने हेतु कार्य योजना तैयार कर बोर्ड की स्वीकृति के पश्चात विभागीय नियमानुसार कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
इटाढी नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले तालाब/पोखर इत्यादि को बोर्ड की स्वीकृति के पश्चात सौन्दर्यीकरण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही इटाढी नगर पंचायत के कर्मिशियल क्षेत्रों में दिन में कम से कम दो बार साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इटाढी नगर पंचायत अंतर्गत आवश्यकतानुसार विभागीय निर्देशानुसार एवं बोर्ड से सहमति उपरांत कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments