Ad Code


प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम,सूबे के 800 खिलाड़ी पहुँचे हैं बक्सर- buxar-bharati-shiksha


बक्सर । विद्या भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार, पटना के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली के परिसर में चल रहे 35 वें प्रांतीय समूह खेलकूद कबड्डी, खो खो प्रतियोगिता के दुसरे दिन शनिवार को कबड्डी एवं खो खो की प्रतियोगिता हुई. जो देर शाम तक चलता रहा. जिसमें खिलाड़ी के रूप में दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित सरस्वती शिशु मंदिरों एवं विद्या मंदिरों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर बाहबाही लुटी. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न विद्यालयों के लगभग आठ सौ खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं.विदित हो कि  यह खेल प्रतियोगिता डे व नाईट हो रहा है. प्रतियोगिता का शुभारंभ भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा समिति बिहार पटना के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं खेलकूद के क्षेत्रीय संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद ने नारियल फोड़कर खेल किया. परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने किया. वही विभाग संयोजक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल एवं विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार ने मैदान का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता का विधिवत समापन रविवार को किया जाएगा.



ये रहा प्रतियोगिता का परिणाम

प्रतियोगिता के दुसरे दिन अंडर 19 खो-खो  बालक एवं बालिका वर्ग में औरंगाबाद एवं राजगीर विजेता, अंडर 17 बालिका वर्ग कबड्डी में विजेता नया बक्सर, खो खो में नवीनगर,अंडर 14 खो खो बालिका वर्ग में विजेता बडा बाजार, बक्सर उपविजेता सादीपुर मुंगेर , बालक वर्ग खो खो में मोहनिया एवं मुंगेर की टीम रही. इस दौरान विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. प्रतियोगिता में निर्णायक राकेश पांडेय,जितेन्द्र लाल, जीवन राठौर,चन्द्रशेखर कुमार,बीरेंद्र कुमार, सरिता कुमारी, रिंकू कयाल, पूजा राणा, प्रगति सिंह, वंदना कुमारी ने निभाई. कार्यक्रम में विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार,उमाशंकर पोद्दार,गंगा प्रसाद ,विमल पांडेय,ईश्वर चंद्र, सत्येंद्र उपाध्याय, सुमित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu