Ad Code


प्रशासन के साथ मिलकर पूर्व सैनिकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान- buxar-district-bihar



बक्सर ।  जिले के विभिन्न हिस्सों में जिला प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है. इस दौरान सामाजिक संगठनों का भी साथ प्रशासन को मिल रहा है. इस कड़ी में जिले के चौगाई प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें IESM के 40 पूर्व सैनिक, मुरार थाना प्रभारी कमल नयन पांडेय, चौगाई प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन शामिल रहे. 



यह अभियान रिटायर्ड कैप्टन कन्हैया पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुआ  जिसमें IESM चौगाई प्रखंड से जुड़े सभी सैनिक साथियों ने बढ़ चढ कर भाग लिया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा कि प्रखंड चौगाई के सभी जनता लोक सभा चुनाव के संवैधानिक पर्व में 1 जून 2024 को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने मन पसंद उम्मीदवार का चयन करें . अभियान में IESM अध्यक्ष जनरल सतबीर सिंह  ,IESM शाहाबाद अध्यक्ष डॉ मेजर पी.के. पांडेय ने अपने विचारों को सबके सामने रखते हुए मतदान की अपील की. 














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu