Ad Code


श्री राधामदन मोहन मंदिर में धूमधाम से कल होगा नरसिंह देव का महाअभिषेक- buxar-bihar-town

 

बक्सर । शहर के मुसाफिरगंज में स्थित श्री राधामदन मोहन मंदिर में बुधवार को भगवान नरसिंह देव का प्राकट्य तिथि पर महा अभिषेक का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे जिसका नेतृत्व मंदिर के महंत श्री मनोहर प्रभु करेंगे. इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पिछले रविवार से ही मंदिर प्रांगण में भगवान नरसिंह की कथा भक्तों को श्रवण कराया जा रहा है जिसका समापन बुधवार को महाभिषेक के साथ होगा. कथावाचक श्री मनोहर प्रभु के द्वारा श्रद्धालु भक्तों को भगवान नरसिंह के अवतार के मूल उद्देश्य को समझाया गया. 




उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से हिरण्यकश्यप ने सम्पूर्ण सनातन संस्कृति का नाश कर के असुरराज को धरती पर कायम किया था, ठीक उसी प्रकार से अंग्रेजों ने सनातन धर्म एवं संस्कृति को बर्बाद करके भारतीय जनता के मन में पश्चिमी सभ्यता के कुरीतियों को भर दिया. जिससे आज के समय लोग अपने अस्तित्व को भूल कर नास्तिकता की ओर बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि भगवान की कथाओं को सुन कर उसके आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर निश्चित रूप से नास्तिक मानसिकता को बदला जा सकता है. कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित हो रहे है जिन्हें भगवान की आरती होने के बाद महाप्रसाद खिलाया जा रहा है.








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu