बक्सर । जिले ने एक बार फिर से अपराधी बेखौफ होकर वारदातो को अंजाम देने लगे हैं ऐसे में पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े हो रहे है. गुरुवार की शाम चौसा-बक्सर मुख्य मार्ग पर मिश्रवलिया के समीप अज्ञात अपराध कर्मियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की कोशिश की और इस कोशिश में असफल रहने पर उन्होंने व्यवसायी को गोली मार दी. व्यवसायी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार स्वयं अस्पताल पहुँच कर घायल व्यवसायी से पूछताछ कर अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त किए, इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला निवासी विजय प्रसाद वर्मा नामक स्वर्ण व्यवसायी चौसा के दुर्गा मंदिर के समीप अपनी दुकान चलाते हैं. दुकान बंद कर देर शाम तकरीबन आठ बजे वह बक्सर के लिए चले. जैसे ही वह हादीपुर और मिश्रवलिया के बीच पहुंचे. अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक को रोक कर उनसे लूटपाट की कोशिश शुरु कर दी. उन्होंने इसका विरोध किया और बाइक लेकर तेजी से भागने लगे तो अपराधियों ने फायर झोंक दिया. गोली उनके कानी उंगली में लगी. इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग जुटे लेकिन, तब तक अपराधी भाग निकले थे. उन्होंने बताया कि अपराधी दो की संख्या में थे और चौसा की तरफ भाग गए. बहरहाल, व्यवसायी पर हुए हमले को लेकर आम लोगों में भय का माहौल बन गया है जबतक हमलावर पकड़े नही जाते लोग राहत की सांस नही ले पाएंगे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments