Ad Code


माला बाबू वस्त्रालय में होली ऑफर ,फैंसी साड़ियों पर बम्पर छूट,आधे दाम पर मिल रहे लहंगा-सूट- malababu-cloth-buxar


बक्सर । होली की खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक लौट आया है. इस दौरान खाने पीने के चीजों के साथ डिजाइनर कपड़ों का डिमांड सबसे ज्यादा है. वही होली पर्व को लेकर शहर के पीपी रोड के बंगला घाट स्थित मालाबाबू वस्त्रालय में होलसेल रेट पर फैंसी साड़ियां बिक रही है जिसको लेकर ग्राहकों का भी भीड़ जमा हो रहा है. 



इस दुकान के प्रोपराइटर गंगाधर ने बताया कि कपड़ो की खरीदारी पर होली को लेकर उनके यहाँ विशेष ऑफर चल रहा हैं जिसका लाभ बहुत से ग्राहक उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके यहाँ डिजाइनर साड़ी, फैंसी साड़ी, लहंगा,सूट पीस,बनारसी साड़ी सहित अन्य कपड़े अच्छे क्वालिटी के बाजार से सस्ते दामों पर उपलब्ध है जो होली के चलते ग्राहकों को सस्ते दर पर दिए जा रहे हैं. 









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu