बक्सर । प्रखंड प्रमुख उषा देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव शनिवार को पारित हो गया। फलस्वरुप उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी। मत विभाजन में 24 में 18 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। जबकि एक सदस्य ने विरोध में मत डाला। वही प्रमुख उषा देवी सहित पांच सदस्य बैठक में शामिल नहीं हुए।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि प्रमुख उषा देवी के खिलाफ 24 में 19 पंचायत समिति सदस्यों द्वारा गायघाट की बीडीसी मंगरी देवी के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को विशेष बैठक की कार्यवाही डीसीएलआर सज्जाद अहमद और बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा की देखरेख में शुरू हुई। उपप्रमुख शिवरात्रि देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक के लिए सभा कक्ष में सिर्फ बीडीसी सदस्यों को पहचान पत्र देखकर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी।
बैठक में सबसे पहले मंगरी देवी द्वारा ले गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसके बाद उस पर मत विभाजन
कराया गया। इसमें 18 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मत डाला जबकि एक ने विरोध किया। न्यायालय की शरण में जाएंगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments