बक्सर । नगर परिषद में आगामी बजट वर्ष में विकास को लेकर बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र की विकास को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही आगामी वर्ष की बजट को लेकर नगर के सभी वार्डों में आम सभा आयोजित की जाएगी.
जिसमें आम लोगों द्धारा आवश्यक योजनाओं को दिया जाएगा. जिसको लेकर चर्चा की गई. बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. इसके साथ ही वार्ड सभा के तहत योजनाओं को आम लोगों के माध्यम से नाली, गली एवं सडक निर्माण को लेकर सभा आयोजित की जाएगी.
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रेम स्वरूपम ने बताया कि बोर्ड की बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर योजनाएं वार्ड सभा आयोजित कर ली जाएगी. जिसे आगामी बजट सत्र में ली जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण है कि पब्लिक रोड के लिए लोग अन्य जगहों पर नाली गली निर्माण को लेकर आवेदन देने की बजाय अपने वार्ड पार्षद से मिले और अपनी योजनाओं को दें. जिससे उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास अगले बजट सत्र में किया जाएगा. बैठक में चेयरमैन कमरून निशा फरीदी, राजू राय समेत सभी पार्षद शामिल रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments