रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । रविवार को मकर संक्रांति के पूर्व संध्या पर सिमरी प्रखंड के डुमरी गाँव अंतर्गत डीके कॉलेज के खेल मैदान में जेएस ग्लोबल एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें उत्तरप्रदेश एवं बिहार की टीमें अपना प्रदर्शन दिखाएंगी.
कार्यक्रम के संयोजक हेमंत कुँवर ने बताया कि यह आयोजन जेएस सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले हो रहा है. वही कुँवर हार्डवेयर एवं अभिनव यादव इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार मेहनत कर रहे हैं. हेमंत ने बताया कि मैच सुबह 9 बजे से डुमरी के मैदान में शुरू हो जाएगा. वही दर्शकों की सुविधा के लिए मैदान के चारों तरफ साफ सफाई के साथ साथ बैठने की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है जिसका मुआयना आज आयोजन समिति के लोगों के साथ साथ गाँव के मुखिया प्रेमसागर कुँवर तथा अन्य प्रबुद्ध जनों ने भी किया है. हेमंत कुँवर ने बताया कि मैच के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय को आमंत्रित किया गया है जिनके कर कमलों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाना तय है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments