Ad Code


बड़ी खबर: ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को छोड़ दिनेश मालाकार,मुकेश कुमार समेत जिले के 28 पुलिस इंस्पेक्टरों का हुआ जिला बदर तबादला, कैमूर, रोहतास व भोजपुर से आ रहे नए अफसर- police-inspector-buxar


रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने जिले के 28 पुलिस इंस्पेक्टरों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुये पांच साल से अधिक अवधि वाले सभी इंस्पेक्टरों को जिले से हटाया गया है। इनमे नगर, मुफ्फसिल, औद्योगिक व डुमरांव थानाध्यक्ष प्रमुख हैं। डीआईजी के इस आदेश के बाद जिले के अधिकांश थानों के थानाध्यक्ष बदल जाएंगे। उनकी कैमूर, भोजपुर और राहेतास से नये पुलिस इंस्पेक्टर आएंगे जिन्हे कमान सौंपी जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को जहां कैमूर जिले में तबादला किया गया है।


वहीं, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार का तबादला नही हुआ,जबकि, डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार को रोहतास, औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार को 'भोजपुर व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार को रोहतास भेजा गया है। इसके अलावा सुबोध कुमार, बिन्देश्वर राम, विमल दास, सुभाषचंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार, कमलजीत, संजीव कुमार व अनिल कुमार को भोजपुर भेजा गया है। वहीं निर्मल कुमार, मनोज कुमार, बैजनाथ चौधरी, मनोज कुमार पाठक, संतोष कुमार, सुनील निर्झर, रामबदन सिंह, आलोक कुमार, प्रियेश प्रियदर्शी, बिसुनदेव कुमार का कैमूर तबादला किया गया है। राजीव रंजन राय, बिगाऊ राम, रंजीत कुमार सिन्हा, अंजू कुमारी व निर्मल कुमार व कुणाल कृष्ण, को रोहतास भेजा गया है। सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवपदस्थापित जिलों में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है। 



बक्सर जिले में आने वाले पुलिस इंस्पेक्टरः

जिले में नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टरों में भोजपुर से कमलेश्वर कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, प्रमोद कुमार-1, ओमप्रकाश कुमार, संजय सिन्हा, सौरभ कुमार, अरविंद कुमार 3, श्वेता पोद्दार, प्रवीन कुमार शामिल हैं।वहीं, रोहतास से ईश्वरानंद पाल, सुबोध कुमार 2, संजय कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार, संजय कुमार रजक शामिल हैं। वहीं, कैमूर से राजकुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, संजय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, संजय कुमार 1, संजय कुमार 2, सुरेश कुमार सिंह, श्रीनाथ कुमार, बालगृह प्रसाद, रामरतन पंडित, संजय कुमार सिंह आएंगे। जल्द सभी को नये थानों में शीघ्र योगदान करने का निर्देश दिया गया है।















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu