Ad Code


मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को युवाओं से डीएम ने की अपील- buxar-voter-dm-anshul



बक्सर । शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के संदर्भ में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत एम.वी. कॉलेज में मतदाता साक्षरता क्लब में शामिल होने से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ गुब्बारा उडाकर किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित छात्र/छात्राओं को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु भावी एवं युवा मतदाताओं के निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता के उद्देश्य से मतदाता सूची में पंजीकरण एवं मतदान में सहभागिता हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु युवा छात्र/छात्राओं से वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से आवेदन करने हेतु अपील किया गया एवं वोटर हेल्प लाईन ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त ऑफलाईन आवेदन भी भरकर संबंधित बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा भी उपस्थित भावी/युवा मतदाताओं से निर्वाचन की प्रक्रिया में सहभागी होने हेतु अपील किया गया।


कार्यक्रम में अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रेम स्वरूपम, प्राचार्य सुबाष पाठक, अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राएँ उपस्थित थे।











................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu