बक्सर । शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे स्व. फैज की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किला मैदान में आयोजित होने वाली 18वीं फैज़ मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति की एक बैठक रेडक्रॉस सोसाइटी में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता इंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह एवं सुरेश अग्रवाल ने किया।
बैठक के दौरान 11 जनवरी से प्रारंभ होकर स्वर्गीय फैज़ अहमद की पुण्यतिथि 17 जनवरी तक क्रिकेट मैच आयोजित होगा। वही इस वर्ष विनर राशि को बढ़ा कर 1 लाख रूपये और रनर टीम को 50 हजार रूपए की राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया। वही अलग अलग टीमों के प्रायोजक के लिए जो भीं इक्षुक होंगे वो समिति से संपर्क करेंगे। इस बार का कार्यक्रम और भीं भव्य बनाने के लिए लाइव टेलीकास्ट भीं किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गा प्रसाद वर्मा, संजय राय, संजय सिंह, श्रवण तिवारी, राजेश कुशवाहा, फरह अंसारी, ओम जी यादव, रिंकू यादव, अनुराग पांडे, राजेश यादव, दीपक सिंह, विजय चौरसिया, बल्ली, किस्मत यादव, मनीष पासवान, नियामतुल्लाह फरीदी एवं अनेको सदस्य उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments