Ad Code


चाचा के हाथों छीन गई दो मासूमों की जिंदगियां,गाँव में पसरा मातम- uncle-simri-two-children-death


बक्सर । सोमवार की दोपहर एक ऐसी घटना हुई जिसे सुनकर हर कोई दुखी हो जा रहा है. दरअसल, जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र के लाल सिंह के डेरा गाँव में एक ही परिवार के दो मासूमों की ट्रैक्टर से दब कर मौत हो गई. घटना के सम्बंध में स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शम्भू यादव,पिता- रामनाथ यादव खुद के ट्रैक्टर से खेत की जोताई कर रहे थे. इसी बीच दोपहर के तकरीबन दो बजे घर से भोजन लेकर परिवार के दो बच्चे खेत पर पहुँचे.

हालांकि, उन बच्चों को यह मालूम नहीं था खेत पर काल उनका इंतजार कर रहा है. वही खेत पर खड़े दोनों बच्चों के ऊपर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गई जिसमें दोनों मासूम दब कर मर गए. इस घटना में चालक शम्भू यादव भी गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान सुमन कुमार(8 वर्षीय), पिता- निर्मल कुमार तथा आनन्द कुमार(18 वर्षीय), पिता - विजय नारायण यादव के रूप में हुई है. वही चालक मृतकों का रिश्ते में चाचा लगता है. पुलिस ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वही उन्होंने कहा कि चूंकि मामला एक ही परिवार का है इसलिए, किसी तरह का कोई आवेदन पुलिस को प्राप्त नही हुआ है.








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu