बक्सर । बुधवार को जिले के जगदीशपुर पंचायत के नंदाव गाँव में एक व्यक्ति का शव मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो मुफस्सिल थाना प्रभारी राहुल कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गए. घटना विजयादशमी की रात की बताई जा रही है. वही मृतक की पहचान स्थानीय निवासी वकील चौहान (उम्र- 48 वर्ष),पिता- जगबली चौहान बताया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस व परिजन सदर अस्पताल पहुँचे हुए है. उधर, इस मामले में पुलिस का कहना है कि नंदाव गाँव से शव बरामद किया गया है जिसकी पहचान भी हो चुकी है लेकिन, यह हत्या है या फिर कुछ और,ये चीजें अभी खुल कर सामने नही आ रही है. शव के कान तथा नाक से ब्लड निकलते पाया गया है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments