Ad Code


गाँव के मिट्टी से दिल्ली में होगा अमृत वाटिका का निर्माण- सोनू द्विवेदी- sonu-divedi-buxar-nehru-yuva-kendra



बक्सर । आजादी के 75वर्ष पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मेरी माटी मेरा देश वीर शहीदों के याद में सम्पूर्ण भारत में एक साथ एक अभियान आयोजित किया जा रहा हैं । इसी क्रम में नेहरु युवा केन्द्र बक्सर के तत्वावधान में इस कार्यक्रम को स्वामी विवेकानंद युवा क्लब सिमरी के द्वारा गाँव गाँव से कलश में माटी संग्रह में किया जा रहा है । जिसका नेतृत्व युवा समाजसेवी सोनू द्विवेदी ने किया ।

 सोनू द्विवेदी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हर पंचायत हर गाँव मिट्टी संग्रह कर के अक्टूबर में दिल्ली ले जाया जाएगा। देश कोने कोने से आए हुए प्रतिनिधि को मिट्टी का कलस लेकर अपने टिम के साथ प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के सामने दिल्ली के कर्तव्य पर परेड करना है और वार मेमोरियल,इंडिया गेट, नया संसद भवन में बन रहे अमृत उपवन में सारे मिट्टी को डाला जाएगा । इस संकल्प के साथ घर घर के मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। मौक़े पर शिक्षक भोला मिश्रा, बलिहार मुखिया धर्मराज चौरसिया, पवन तिवारी, भोलू गुप्ता, राहुल राय, अजीत राय, सालू कुमारी, तन्या कुमारी, अमृता कुमारी ,स्वेता कुमारी ,बंधन कुमार ,रितेश मिश्रा ,भागीरथी मिश्रा ,मोहित राय, नीतीश राय, चंदन यादव ,सहित कई युवा शामिल थे।
 






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu