Ad Code


बसुधर गाँव के विकास कुमार ने सीजीएल की परीक्षा पास कर जीएसटी अधिकारी बन जिले का नाम किया रोशन- cgl-exam-vikas-kumar-buxar

(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल “सीजीएल” परीक्षा क्रैक कर बसुधर के विकास कुमार शर्मा ने जिले का नाम रोशन किया है। इन्होंने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल “सीजीएल” 2022 में परीक्षा कर जीएसटी में कार्यकारी सहायक रूप में पटना में नियुक्ति मिली है। 

विकास कुमार ने बताया कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल “सीजीएल” 2022 में परीक्षा कर जीएसटी में कार्यकारी  सहायक रूप में पटना में नियुक्ति मिली है। नियुक्ति पत्र रोजगार मेला में बिहार जीएसटी के मुख्य आयुक्त असलम हसन द्वारा दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की इस उम्र इतनी बड़ी उपलब्धि बहुत कम लोग को मिलती है। हालांकि अपनी पढ़ाई को लेकर उन्होंने बताया कि जिले के एमभी कालेज से की है। पिताजी बाहर में व्यवसाय करते थे मां गृहणी रही है। अपने इस उपलब्धि को पिताजी श्रेय देते हुए नम आंखों कहा कि इस खुशी के असली हकदार मेरे पिता है। पिछले महीने  उनका देहांत हो गया। मेरे पिछे तीन छोटे भाई एक बहन की जिम्मेदारी है। इन जिम्मेदारियों के साथ आगे भी देश सम्मान के लिए प्रयासरत रहेंगे।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu