बक्सर । साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के बैनर तले बोन डेंसिटी कैंप का आयोजन चीनी मिल स्थित अस्पताल परिसर में किया गया. कार्यक्रम में 150 से ज्यादा मरीजों की निशुल्क जांच की गई तथा उन्हें सुबह शाम में और उचित मात्रा में कैल्शियम युक्त भोजन करने की सलाह दी गई. कैंप के आयोजन में मेडिटेक कंपनी ने सहयोग किया.
मौके पर साबित ख़िदमत फॉउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि 40 साल की उम्र के बाद हड्डियों का घनत्व कम होने लगता है. जिसके कारण लोगों को जोड़ों का दर्द और हड्डियों से जुड़ी परेशानी होने लगती है. अगर समय पर हड्डियों के घनत्व में कमी की बात पता चल जाए तो हम आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.
इस मौके पर साबित ख़िदमत फाउंडेशन अस्पताल के चिकित्सक डॉ खालिद, अरुण उपाध्याय, अजय कुमार, उषा कुमारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments