(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- शुक्रवार को ग्राम सुधार समिति के संस्थापक रहे पूर्व उप चेयरमैन व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा की 27 वी पुण्यतिथि संस्था कार्यालय सोहनीपट्टी महिपाल पोखरा हनुमान मंदिर के सामने वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा की अध्यक्षता में मनाई गई। जिसका संचालन संस्था के सचिव डॉ दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरु लाल ने किया। पुण्यतिथि के अवसर पर असहाय लोगो के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सिन्हा के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाशिवरात्रि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ए के सिंह, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल त्रिवेदी, डॉ मेजर पीके पांडेय, डॉक्टर सुधीर कुमार सिन्हा, सत्यराज सिन्हा, पप्पू गोंड, मुन्ना शर्मा, मनोज तिवारी, मदन दुबे, सतीश, मुन्ना पांडेय, मनोज तिवारी, रविंद्र लाल, सुरेंद्र, सुरेश शर्मा, सुनीता सिन्हा, रामजी लाल, केशव चौधरी, विद्यापति पांडेय, संजय श्रीवास्तव, चक्रवर्ती चौधरी, सुखलाल, मिंटू पांडेय, समेत अन्य मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments