Ad Code


RPF इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में रेल पुलिस को लगातार मिल रही सफलताएं,मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  बक्सर रेलवे स्टेशन पर आए दिन होने वाले चोरी,छिनैती,टिकट दलाली व अवैध कारोबार पर काफी हद तक नकेल कसने में रेल पुलिस कामयाब हुई है। दरअसल,जिले में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह एक कुशल प्रशासक के तौर पर उभर कर सामने आए है इनके नेतृत्व में रेल पुलिस को पिछले छह महीने में कई उपलब्धियां हासिल हुई है। 

इसी कड़ी में गुरुवार को आरपीएफ टीम ने मादक पदार्थ के साथ स्टेशन परिसर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी,हेड कांस्टेबल रंजीत सिंह और आरक्षी श्याम नारायण यादव प्लेटफॉर्म पर गश्त कर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। इसी बीच गाड़ी संख्या 12505 से संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति उतरकर नए फुट ओवरब्रिज से तेजी में जा रहा था जिसको शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास मौजूद थैले के अंदर से 5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए दीपक कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम कुमार उर्फ छोटू,निवासी- ग्राम सहतवार जिला-  बलिया बताया। बाद में अग्रिम कार्यवाही के लिए गिरफ्तार आरोपी को जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया गया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu