- डुमरांव प्रखंड स्थित कोरानसराय एचडब्ल्यूसी में जन आरोग्य समिति की हुई बैठक
- मुखिया प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य समस्याओं को चिह्नित करते हुए निराकरण का दिया भरोसा
बक्सर | जिले के डुमरांव प्रखंड अंतर्गत कोरानसराय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में गुरुवार को जन आरोग्य समिति की बैठक हुई। जिसमें पंचायत अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं की राह मेंं आने वाली अड़चनों व बाधाओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया कांति देवी के प्रतिनिधि विकास सिंह ने की। इस दौरान सीएचओ पूर्णिमा सिंह ने उन्हें सर्व प्रथम जन आरोग्य समिति के कार्यों से अवगत कराया। सीएचओ ने बताया कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ और सुविधाजनक बनाना है। इसके लिए जन आरोग्य समिति के माध्यम से पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं की बाधाओं को चिह्नित करते हुुए उनको दूर करना है। ताकि, लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके। इस क्रम में मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी ओर से इसके लिए पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर एएनएम चिंता कुमारी, आशा फैसिलिटेटर उर्मिला देवी, आशा कार्यकर्ताओं में सुजाता देवी, नैनतारा देवी, मंजू देवी, विद्यावती जीविका की पूजा देवी, शिक्षक पुर्णानंद मिश्रा व अन्य लोग शामिल रहे ।
पंचायत के सभी गांवों में होगी बैठक :
मुखिया कांति देवी के प्रतिनिधि विकास सिंह ने कहा, पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाओं की समस्याओं और बाधाओं को चिह्नित करना होगा। इसके लिए पंचायत के सभी गांवों में एक-एक दिन बैठक की जाएगी । जिसमें संबंधित क्षेत्र के फ्रंट लाइन वर्कर्स, लोगों व प्रबुद्धजनों को शामिल किया जाएगा। बैठक के माध्यम से उन क्षेत्रों की समस्याओं और बाधाओं की सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद उन समस्याओं और बाधाओं को सूचीवार दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्रम में यदि प्रखंड स्तरीय या जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करना पड़ा, तो वो भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचायत के लोगों को सुलभ रूप से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए हरसंभव कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी आशाओं से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।
लोगों को मिले एचडब्ल्यूसी की सेवाओं की जानकारी :
मुखिया प्रतिनिधि विकास सिंह ने कहा, पंचायत में ज्यादातर लोग गरीब, अनपढ़ व मजदूर वर्ग के हैं। ऐसे लोगों को शायद ही मालूम होगा कि सरकार द्वारा स्थापित एचडब्ल्यूसी के माध्यम से वो क्या-क्या लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में उन लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी हम लोगों की है। इसलिए पंचायत के ऐसे लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए पूरे पंचायत में माइकिंग के साथ डोर-टू-डोर जाकर लोगों तक एचडब्ल्यूसी पर मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिससे लोगों को जानकारी हो और वो सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी नि:शुल्क सेवाओं और सुविधाओं का लाभ उठा सकें। साथ ही, इस अभियान में शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस पर शिक्षक पूर्णानन्द मिश्रा ने हर संभव सहयोग देने की बात कही।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments