(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीती रात नावानगर प्रखंड अंतर्गत सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलहरी गाँव में असमाजिक तत्वों ने एक स्थानीय किसान के खेत में सैकड़ों धान की बोझों में आग लगा दी। इस घटना में गरीब किसान को लाखों का नुकसान पहुँचा है। पीड़ित किसान श्रीभगवान साह उर्फ सुनर साह, पिता- दुगरन साह, ग्राम- बेलहरी थाना सिकरौल बताया जाता है। असमाजिक तत्वों ने किसान के 15 कट्ठा खेत में ऊपजे धान के बोझा जला दिया है। इस मामले में पीड़ित किसान ने बताया कि स्थानीय थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाई की मांग की जाएगी ।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments