Ad Code


भोजपुरी के दर्जनों सुपरस्टार्स एक साथ दिखे गड़हा महोत्सव के मंच पर, दर्शकों का किया खूब मनोरंजन



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़/ भरौली) । गड़हा महोत्सव के आखिरी सोपान में आम्रपाली दूबे संग मंच पर आए आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने नयी झुलनी के छैंया बलम दुपहरिया बिताई द हो और बाबा के बुल्डोजर गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ट्वेंटी ट्वेंटी गीत संगीत प्रतियोगिता के विजेता अनुभव सिंह ने अपनी गीतों से किया उसके बाद अनुभा राय ने फेंक दिहले थरिया गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। 


मनोहर सिंह के अंचरवा ओढइह असरवा पुरा के ने समां बांधा तो आलोक पांडेय ने जां से भी ज्यादा चाहा था जिसको गाकर युवाओं का आह निकाल दिया। अंकुश और राजा दोनों भाइयों ने विंध्याचली भवानी के महिमा से शुरू कर हम के फंसा ली बंगलिनिया हो गाकर ओत प्रोत कर दिया। 


लंबे इंतजार के बाद मंच पर आईं शिल्पी राज ने बुलेट पर जीजा गाया तो आम्रपाली दूबे और डिंपल सिंह जैसी अभिनेत्रियां झूमने पर मजबूर हो गयीं , उसके बाद तो शिल्पी ने गोरे हंथवा पर नाम सजनवा के और झारस जब बार सैंया जी गाया तो दर्शक हाथों में रुमाल और गमछा लेकर उड़ानें लगे।राधा श्रीवास्तव की चटनियां ए राजा सिलवट पर पीसीं और प्रणव कान्हा के नैन से नैन मिले को दर्शकों का खूब समर्थन मिला। अनुपमा यादव और आम्रपाली दूबे ने पिया जी के मुस्की गाकर महफ़िल जमा दी।


इस अवसर पर  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, अश्वनी चौबे,दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, दानिश आजाद, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, गिरीश चंद्र यादव, उपेन्द्र तिवारी, संजय तिवारी मुन्ना , संतोष रंजन राय, विंध्याचल पाठक सहित कई विधायक, मंत्री व नेता शामिल होकर महोत्सव की शोभा बढाए। 

वही इस महोत्सव को सफल बनाने में गोपाल राय, सुधीर ओझा, बिजेंद्र राय, सुशील राय, रमेश यादव,रियाजुद्दीन राजू, दर्शन तिवारी,मदन दूबे, कुन्दन राय, आलोक राय, कृष्णा पांडेय, गोलू राय, अंजनी राय, चंचल पांडेय, धनजी पांडेय , रामाशंकर चौधरी, मणिशंकर मिश्रा, संजय राय,अमित पाठक, कृपाशंकर राय सहित अनेक लोगों ने सहयोग किया।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 








 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu